Science Sangrah

Category: home two

अगर आपको पढ़ाई करते समय नींद आए तो क्या करें

अगर आप विद्यार्थी हैं और आपके साथ भी यह समस्या है कि जब आप पढ़ाई कर रहे हैं और आपको नींद आ रही है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए मेरे कुछ सुझाव हैं जिन्हें अगर आप पालन करते हैं तो पढ़ाई में आपको बहुत मदद मिलेगी। अगर आपको पढ़ाई करते समय नींद आए तो क्या करें Anu Sir अगर आपको पढ़ाई करते समय नींद आए तो क्या करें- कभी भी सेल्फ स्टडी करते समय हमेशा टेबल और चेयर का सहारा लीजिए, यानी कि चेयर पर बैठकर ही अपनी पढ़ाई करें। पढ़ते समय ये ध्यान रखें कि जिस कमरे में आप पढ़ाई कर रहे हैं, उसमें उजाला कम नहीं होना चाहिए, यानी कि रौशनी पर्याप्त मात्रा में हो, क्योंकि अंधेरे में पढ़ने पर आँख पर जोर पड़ता है और विद्यार्थी को नींद आने लगती है। लगातार 2-3 घंटे ना बैठें। बीच में थोड़ा ब्रेक लें और थोड़ा walk kare, घूमे। ऐसा करने से नई ऊर्जा मिलती है और पुनः पढ़ने में मन भी लगता है। पढ़ते समय बीच-बीच में आप हल्का चाय अथवा कॉफी ले सकते हैं। ध्यान रहे कि चाय अथवा कॉफी ज्यादा मात्रा में नहीं लेना है, नहीं तो ये आपकी नींद को बहुत ज्यादा प्रभावित बनाता है जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। जब अत्यधिक नींद जैसा महसूस हो रहा हो तो थोड़ा देर आराम कर लेना चाहिए और फिर उठकर मुंह धो कर थोड़ा हवादार जगहों पर घूम लेना चाहिए। ऐसा करने से शरीर को नई ऊर्जा मिलती है और पुनः आपको पढ़ने का मन करता है।

Read More